सर्दियों का मौसम शुरू हो चला है और ऐसे में यदि आप तलाश कर रहे हैं किसी ऐसे जगह या पर्यटक स्थल की, जहां आप कम खर्च में बर्फ की वादियों, पहाड़ी इलाकों और प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठा सकें तो यूं समझिए कि अब आपकी तलाश खत्म हुई। इस आर्टिकल में हम आपके लिए सर्दियों में भारत में घूमने की सबसे सस्ती जगह (Cheapest places to visit in India) और उससे संबंधित पूरी जानकारी लेकर आए हैं। यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत में नवंबर से मार्च तक के महीने में खूब ठंड रहती है और ऐसे समय में लोग अपने परिवार, पार्टनर, बच्चों या दोस्तों के साथ बाहर घूमने की प्लानिंग करते हैं और क्वालिटी टाइम बिताते हैं।
यदि आप प्राकृतिक दृश्यों और उसके सौंदर्य का लुफ्त उठाना चाहते हैं और वो भी कम कीमत में, तो आपके लिए भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों के बारे में जानना जरूरी हो जाता है ताकि आप अपने अनुकूल उपयुक्त पर्यटन स्थल का चुनाव कर सकें। इनसे संबंधित जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। तो अब बिना देर किए आइए जानते हैं भारत में सर्दियों के मौसम में घूमने के लिए सबसे सस्ते पर्यटन स्थलों (Cheapest places to visit in India) के बारे में, जो कुछ इस तरह से हैं –
Cheapest Places to Visit in India
जयपुर (Jaipur)

गुलाबी शहर के नाम से प्रसिद्ध जयपुर प्राचीन काल से ही भारत के प्रमुख पर्यटक स्थलों में से एक रहा है। यहां के प्राचीन और ऐतिहासिक स्थल काफी मनोरम एवं मोहित कर देने वाले हैं। यहां की वास्तु कला एवं सौंदर्यात्मक मूर्तियों से नजर हटाए नहीं हटती। जयपुर के नजारे ही नहीं बल्कि यहां के दर्शनीय स्थल, रेस्टोरेंट्स एवं कई बड़े-बड़े होटल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं।
जयपुर में घूमने की जगह (Places to visit in Jaipur) : सिटी पैलेस, हवा महल, जल महल, अल्बर्ट हॉल म्यूजियम, पिंक सिटी बाजार, बिरला मंदिर, गल्ताजी, जंतर मंतर, अंबेर किला आदि।
दिल्ली (Delhi)

भारत की राजधानी दिल्ली मुख्य रूप से इतिहास प्रेमियों और आर्किटेक्चर के शौक रखने वाले पर्यटकों के लिए सबसे उचित जगह है। फोटोग्राफी और पिकनिक मनाने के लिए आने वाले लोगों, कपल्स या फैमिली के लिए भी यह एक उपयुक्त स्थान मानी जाती है। देश की राजधानी होने के साथ-साथ दिल्ली काफी बड़ा और खूबसूरत शहर भी है। बात करें दिल्ली घूमने की जगह लिस्ट की तो यहां एक से बढ़कर एक रेस्टोरेंट बाजार और शॉपिंग मॉल्स मौजूद हैं।
दिल्ली में घूमने की जगह (Places to visit in Delhi): लाल किला, लोटस टेंपल, क़ुतुब मीनार, हुमायूं का मकबरा, जामा मस्जिद, वेस्ट टू वंडर पार्क, लोधी गार्डन, गुरुद्वारा बांग्ला साहिब आदि।
नैनीताल (Nainital)

कुमाऊं पहाड़ियों के बीच स्थित नैनीताल पर्यटकों के लिए बहुत ही मनोरम और आकर्षक पर्यटक स्थलों में से एक है। यहां बर्फ से ढकी पहाड़ियां और सुंदर झील पर्यटकों को खूब आकर्षित करती है। यहां पर्यटकों को काफी सस्ते में आवास और भोजन उपलब्ध होते हैं।इसलिए इस जगह को भारत में घूमने के लिए सबसे सस्ती जगहों (Cheapest places to visit in India) में गिना जाता है।
नैनीताल में घूमने की जगह (Places to visit in Nainital): नैना देवी मंदिर, द मॉल रोड, नैना पीक, स्नो व्यू प्वाइंट आदि।
राजस्थान (Rajasthan)

भारत के उत्तर-पश्चिम में स्थित राजस्थान भारत के उन पर्यटक स्थलों में से एक है, जहां प्रतिवर्ष पर्यटकों के जाने की होड़ लगी रहती है। छुट्टियों का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटक राजस्थान का ही चयन करते हैं, जो वाकई में काफी बेहतरीन स्थान है। सर्दियों में घूमने की जगह के बारे में बात करें तो राजस्थान पर्फेक्ट माना जाता है क्योंकि यहां गर्म जलवायु पाई जाती है और सर्दियों में यहां का माहौल काफी सुहावना रहता है।
राजस्थान में घूमने की जगह (Places to visit in Rajasthan): पुष्कर, माउंट आबू, अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, जोधपुर, पिंक सिटी आदि।
मसूरी (Mussoorie)

सर्दियों में हिल स्टेशन का लुफ्त उठाने के लिए लोग मसूरी को बेस्ट पर्यटक स्थलों में से एक मानते हैं। यह उत्तराखंड का एक बेहद ही मशहूर हिल स्टेशन है। यहां के बाजार की रौनक और चकाचौंध भरी दुनिया के लोग फैन हो जाते हैं। मसूरी चारों तरफ से पर्वतों और चट्टानों से घिरा हुआ है। साथ ही यह समुद्र तल से 4500 फीट ऊंचे स्थान पर है।
मसूरी में घूमने की जगह (Places to visit in Mussoorie): केम्पटी फॉल्स, तिब्बती बौद्ध मंदिर, कैमल्स बैक रोड, लाल टिब्बा आदि।
सिक्किम (Sikkim)

प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण सिक्किम पर्यटकों के लिए सबसे महत्वपूर्ण और बेहद आकर्षक पर्यटक स्थल माना जाता है। चारों ओर नदियों, झीलों, चट्टानों एवं पर्वत चोटियों से घिरा सिक्किम एक मनोरम पर्यटक स्थल है। प्रकृति प्रेमियों के लिए यह स्थान सर्वोत्तम माना जाता है। यह स्थान बर्फ से ढके पहाड़ों और पर्वतीय झीलों के पास मौजूद हैं, जो वाकई में काफी मनोरम है।
सिक्किम में घूमने की जगह (Places to visit in Sikkim): गंगटोक, युकसोम, त्सोमो झील, पेलिंग, रवांगला, गुरूडोंगमर झील आदि।
गोवा (Goa)

सर्दियों में समय बिताने के इरादे से किसी डेस्टिनेशन की तलाश करने वाले लोगों के लिए गोवा सबसे परफेक्ट जगह है क्योंकि यहां आप फैमिली पिकनिक भी प्लान कर सकते हैं और साथ ही यदि आप नए नवेले शादीशुदा जोड़े हैं, तो भी यह स्थान आपके लिए काफी रोचक साबित हो सकता है। गोवा के बीच और यहां के रेस्टोरेंट्स पर्यटकों के लिए काफी मनोरंजक होते हैं। आप यहां हनीमून भी मनाने का प्लान बना सकते हैं। यहां क्रिसमस और न्यू ईयर के सेलिब्रेशंस लोगों के मन मोह लेते हैं। गोवा में आपको बीच के पास काफी सुंदर और शांत वातावरण मिल जाता है।
गोवा में घूमने की जगह (Places to visit in Goa): मंगेशी मंदिर, पालोलम बीच, बागा बीच, टीटो नाइट क्लब, दूधसागर वॉटरफॉल, मार्टिन कॉर्नर, अंजुना बीच आदि।
कश्मीर (Kashmir)

धरती के स्वर्ग के रूप में लोकप्रियता हासिल करने वाला कश्मीर प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पर्यटक स्थल है। यहां पूरे वर्ष पर्यटकों की भीड़ रहती है। कश्मीर की पहाड़ियां, झीलें और यहां के प्राकृतिक सौंदर्य से हर किसी को प्यार हो जाता है। यहां आवास एवं भोजन की भी पर्याप्त सुविधा विद्यमान हैं। मंदिरों, रेस्टोरेंट्स, बगीचे और बाजार की सुंदरता भी यहां देखने लायक है। घने जंगलों, ऊंचे पेड़ों और बर्फीली पहाड़ियों से घिरा कश्मीर पर्यटकों के लिए परफेक्ट पर्यटक स्थल माना जाता है।
कश्मीर में घूमने की जगह (Places to visit in Kashmir): गुलमर्ग स्नो लवर्स, दाचीगाम, पहलगाम, श्रीनगर, अमरनाथ, लद्दाख, हेमिस, पुलवामा आदि।
केरल (Kerala)

दक्षिण भारत में बेहद सुंदर और मनोरम पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाने वाला स्थान केरल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है। यहां के बीच और बने बांध पर्यटन स्थल का लुफ्त उठाने के लिए आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन में चार चांद लगा देते हैं। यहां एक से बढ़कर एक पर्यटन स्थल आपको देखने को मिल जाएंगे जहां के नारियल के पेड़ और गुजराती नौकाएं भी मनोरंजन के लिए जानी जाती है। यहां का वातावरण भी काफी शांत एवं जीवन सादगी से भरा हुआ है जहां जाकर सुकून महसूस होता है।
केरल में घूमने की जगह (Places to visit in Kerala): कोच्चि, कोवलम, पूवर, अल्लेप्पी, मुन्नार, वायनाड, श्री पदमनाभास्वामी मंदिर, थेक्कड़ी आदि।
उड़ीसा (Orissa)

भारत के पर्यटक स्थलों में से एक उड़ीसा बेहद सुंदर और आकर्षित राज्य है। यहां कई दर्शनीय मंदिरों के साथ-साथ समुद्री तट और ऐतिहासिक स्मारक भी मौजूद हैं। यहां स्थित कोणार्क में सूर्य मंदिर पर्यटकों के लिए कई शानदार और उत्कृष्ट रचनाओं में एक माना जाता है। धार्मिक दृष्टि से इसका महत्व बहुत अधिक है क्योंकि इसे सूर्य देवता के रथ के रूप में भी पूजा जाता है। उड़ीसा के खूबसूरत नजारे पर्यटकों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं। उड़ीसा की संस्कृति, वास्तु कला एवं यहां के त्यौहार का पर्यटक उत्साह से लुफ्त उठाते हैं।
उड़ीसा में घूमने की जगह (Places to visit in Odisa): कोणार्क मंदिर, उदयगिरि और खंडगिरि गुफा, ट्राईबल म्यूजियम भुवनेश्वर, सिमलीपाल राष्ट्रीय उद्यान, भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान, चिल्का झील आदि।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट बेहद पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने सर्दियों में भारत में घूमने की सबसे सस्ती जगह (Cheapest places to visit in India), प्राकृतिक सौंदर्य एवं जलवायु से संबंधित जानकारी दी है ताकि आप इनमें से किसी बेहतरीन और अपने अनुकूल पर्यटन स्थल का चुनाव कर सकें और साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का लुफ्त उठा सकें। यदि आप ऐसे ही किसी और पर्यटन स्थल के बारे में जानते हैं तो हमें कमेंट करके बता सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह पोस्ट कैसी लगी यह हमें कमेंट में बताना ना भूलें। ऐसे ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे साथ जुड़े रहें और इस पोस्ट को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें।