हमारे भारत में गर्मी के मौसम में एक ऐसा महीना भी आता है, जो पूरे देश में सबसे गर्म दिनों के रूप में जाना जाता है। हम सभी जानते हैं कि साल भर में जो महीना बहुत गर्म होता है, वह मई का महीना होता है। पूरे वर्ष में लोग इस महीने की गर्मी से बहुत ही परेशान होते हैं और इस गर्मी की परेशानी से बचने के लिए वो कहीं दूर और ठंडी जगह में घूमने के बारे में सोच विचार करते हैं और अपनी ट्रिप प्लान करते हैं। यदि आप अपने परिवार के साथ कहीं दूर ट्रिप पर जाना चाहते हैं और best places to visit in May in India सर्च कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद मददगार साबित होने वाला है।
Must Read “Places to Visit in June in India“
मई में घूमने के लिए लोग ऐसे स्थानों का चयन करना पसंद करते हैं जो गर्मी के मौसम में काफी ठंड भरी हो, हमें इस चिलचिलाती गर्मी से बचाती हो और बहुत ही ठंडक पहुंचाती हो। मई का महीना ही एक ऐसा महीना होता है जो छुट्टियों का समय होता है। इस महीने में स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट सभी बंद होते हैं और बच्चों की छुट्टियां चल रही होती है। इसलिए गर्मी की छुट्टियों में घूमने के लिए मई का महीना एक अच्छा विकल्प होता है। यदि आप भी मई के महीने में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो हम आपको चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए और मई के महीने में घूमने के लिए best places to visit in India in May के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कुछ इस तरह से है।
Also, Check “Best Places to Visit in July in India“
गुलमर्ग

यदि हम best places to visit in May in India की बात करें तो जम्मू कश्मीर का स्थान सबसे ऊपर है। जम्मू कश्मीर के बारामुला जिले में स्थित एक बहुत ही खूबसूरत जगह गुलमर्ग हैं। यह बर्फ के पहाड़ों से ढका है तथा यहां हरे-भरे ढलान हैं जो लोगों को अपनी तरफ खींचते हैं तथा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गुलमर्ग न केवल बर्फीली पहाड़ियों के लिए प्रसिद्ध है बल्कि यहां दुनिया का सबसे विख्यात गोल्फ कोर्स कराया जाता है और यह बॉलीवुड की शूटिंग के लिए चर्चित लोकेशंस में से एक है। गुलमर्ग का पुराना नाम गौरीमर्ग था, जो यहां रहने वाले चरवाहों ने रखा था।
यदि आप अपने परिवार के साथ लंबे समय से कहीं नहीं गए हैं तो यू समझ गए कि best places to visit in India in May with family की सूची में आने वाले प्रमुख जगहों की तुलना में जम्मू कश्मीर का गुलमर्ग बेहद आकर्षक एवं रोमांचक भरा सफर रहेगा।
हर्षिली हिल्स, आंध्र प्रदेश

यदि आप खूबसूरत हिल्स का नजारा देखना चाहते हैं तो एक बार आंध्र प्रदेश में हर्षीली हिल्स देखने जरूर पधारें। अगर आप गर्मी के मौसम में और मई की गर्मी से परेशान हो चुके हैं तो यहां आकर आपको सुकून मिलेगा। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि यह किसी स्वर्ग से कम नही है। यहां आपको गुलमोहर नीली गुलमोहर मूंगे और यूकेलिप्टस के पेड़ दिखाई देंगे। अप्रैल के महीने में यहां का वातावरण और भी खुशनुमा एवं रोमांचक लगता है जिससे इस महीने में यहां आना लोग अधिक पसंद करते हैं।
यदि आप best places to visit in India in May की सूची देख रहे हैं तो जम्मू कश्मीर के बाद आंध्रप्रदेश का भी इसमें विशेष स्थान है। आंध्र प्रदेश के अन्य स्थानों की तुलना में यह स्थान ठंडा और मनोरंजक है। यहां के अन्य दर्शनीय स्थलों की बात करें तो इसमें मुख्य रूप से रामकृष्ण बीच, श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर, उंडावली की गुफाएं आदि हैं।
शिलांग

साल भर में मई का महीना एक ऐसा महीना है जिसमें लोग घर से बाहर कहीं दूर जाने के बारे में सोचते हैं खासकर अपनी फैमिली के साथ में यदि समय बिताने के बारे में सोचते हैं, तो मई का महीना ही सबसे बेस्ट रहता है क्योंकि इस महीने में गर्मी काफी अधिक होती है और घर पर रहना काफी असहज रहता है। तो best places to visit in May in India की बात करें तो शिलांग मई की चिलचिलाती गर्मी से बचने के लिए एक अच्छा विकल्प साबित होता है।
भारत की सबसे अच्छी हिल स्टेशनों में से एक है शिलांग, जो देवदार के पेड़ों से भरा है। शिलांग सुंदर पहाड़ों तथा वनस्पति से घिरा हुआ है। शिलांग में आप तो मिल्की वाइट और स्वीट फॉल्स को देखने के लिए हैप्पी वैली पर भी जा सकते हैं।
पंचमढ़ी

भारत देश के मध्य प्रदेश राज्य में स्थित पंचमढ़ी हिल स्टेशन मई के मौसम में घूमने के लिए बहुत ही सुंदर व शांत जगह है । यहां पर गर्मी से बचने के लिए और ठंडक महसूस करने के लिए कई सारे गुफाएं और झरने भी स्थित है। यहां आप घूमने के दौरान पंचमढ़ी झील में बोटिंग का मजा भी ले सकते हैं और अप्सरा विहार में स्नान भी कर सकते हैं।
पंचमढ़ी में आप ट्रैकिंग के द्वारा पांडव गुफाओं को भी देख सकते हैं। पंचमढ़ी का सुप्रसिद्ध झरना बी फॉल्स आपको प्राचीन जंगल की तरफ भी ले जाता है। इस खूबसूरत झरने की खास बात यह भी है कि यह पंचमढ़ी में पेयजल के लिए स्वच्छ पानी की आपूर्ति करता है। गर्मी के दिनों में खासकर मई में पंचमढ़ी का तापमान 5° सेल्सियस से लेकर 33° सेल्सियस के बीच रहता है।
कौसानी, उत्तराखंड

उत्तराखंड में कई ऐसी जगह छोटे-छोटे गांव है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं। ऐसा ही एक हिल स्टेशन उत्तराखंड के कौसानी में स्थित है। उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित कौसानी नामक एक हिल स्टेशन है, जो अपनी खूबसूरती के लिए चर्चित है। यह स्थान चीड़ तथा विशाल वृक्षों से घिरी एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है।
मुन्नार

भारत के सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक मुन्नार भी है जो मई के महीने में घूमने के लिए फेमस है। यह केरल में स्थित है। मुन्नार बहुत ही खूबसूरत और शांत हिल स्टेशनों में से एक है। यहां पर स्थित कार्मिल गिरी हाथी पार्क हाथीयों के लिए प्रसिद्ध है। यहां जाकर आप हाथियों को भी देख सकते हैं। माउंटेन बाइकिंग, ट्रैकिंग आदि चीजों का मजा आप यहां ले सकते हैं। यहां स्थित सीता देवी झील में आप मछली पकड़ने का आनंद भी ले सकते हैं तथा आसपास चाय के बागानों में टहलते हुए चाय की खुशबू का आनंद भी उठा सकते हैं।
कई लोग किसी एडवेंचरस या बेहद रोमांचक जगह घूमने के शौकीन होते हैं और कई लोग पशु पक्षी या वन्यजीवों को देखने के प्रेमी होते हैं। जो लोग वन्य प्राणी के शौकीन है वह यहां स्थित एराविकुलम नेशनल पार्क में जाकर उसका आनंद ले सकते हैं।
Also, Check “Munnar Tourist Places“
निष्कर्ष
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी और यदि आप best places to visit in May in Indiaके बारे में जाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ रहे थे तो इससे आपको ट्रिप में घूमने के लिए बेस्ट जगह के बारे में पूरी जानकारी भी मिल गई होगी। यहां best places to visit in India in May with family के इस आर्टिकल के अंतर्गत आने वाले सभी महत्वपूर्ण टूरिस्ट प्लेसेस का हमने जिक्र किया है। यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी अन्य जगहों के बारे में जान सकें और छुट्टियों में वहां जाने के लिए ट्रिप प्लान कर सकें।