हम सभी जानते हैं कि साल के शुरुआती तीन चार महीने में लोग विभिन्न टूरिस्ट प्लेसेस जाने की प्लानिंग कर रहे होते हैं और ऐसे में उन्हें जरूरत पड़ती है Best places to visit in March in India की जानकारी की, जिसकी मदद से वह कुछ समय के लिए अपनी व्यस्त दिनचर्या से अलग हटकर अपने परिवार, दोस्तों या लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा खासा समय बिता सकें।
Also, check “Best Places to Visit in April in India“
अब यदि आप कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उसके लिए मार्च का महीना आपके लिए बेहद अच्छा साबित हो सकता है। इसका कारण यह है कि पूरे साल में मार्च ही ऐसा महीना है, जब सर्दियों का अंत और गर्मियों का आरंभ होता है तथा यह ऐसा समय भी होता जब बच्चों के सारे एक्जाम भी खत्म होने को होते हैं । इसी वजह से लोग अपने दोस्तों, पार्टनरों , फ़ैमिली, बच्चों के साथ अपनी सारी चिन्ताओं को भुल कर कहीं दूर घुमने का प्लान बनाते हैं। इसके लिए आप अक्सर गूगल में सर्च करते हैं मार्च में घूमने के लिए भारत की सबसे अच्छी जगहें (Best Places to Visit in India in March), जिसके बारे में आपको जानकारी भी मिल जाती है लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको बेहतरीन तरीके से कुछ अच्छे और शानदार जगहों के बारे में बताने वाले हैं जो आपकी ट्रिप में चार चांद लगा देगी।
यदि आपकी भी ऐसी प्लानिंग है तो आपके लिए ले कर आए हैं हम मार्च में घूमने के लिए भारत की सबसे सस्ती जगहें (Cheap places to visit in March in India) की सूची जिसे पढ़ कर और इसकी ट्रिप की जानकारी पा कर आपका दिल खुशी से झूम उठेगा। तो आइये बिना एक क्षण गँवाये जानते है इस आर्टिकल के माध्यम से मार्च महीने में भारत में घुमने की सर्वश्रेष्ठ स्थानों (Best places to visit in March in India) के बारे में :-
Check Out “Best Places to Visit in May in India“
अंडमान निकोबार द्वीप समूह

अंडमान निकोबार द्वीप, जिसे भारत में मार्च में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है (places to visit in March in India for honeymoon) । रोमांटिक मौसम, नीला – नीला पानी, लहराते नारियल के पेड़, समुद्र की मछलियों के करतब इत्यादि जो अंडमान निकोबार द्वीप समूह को बेहद खुबसुरत बनाते हैं तथा इसी वजह से यह भारत में घुमने के लिए एक खुबसुरत जगहों में से एक हैं। यहां होटल, रेस्टोरेंट्स और बड़े-बड़े बाजार भी हैं जहां से आप कई सारी यादगार चीजें ले सकते हैं।
आपकी रूचि यदि समुद्री जीवन या वाॅटर स्पोर्ट्स में है तो यकिनन ये जगह आपको बहुत पसंद आने वाली है क्योंकि स्कूबा डाइविंग से आप न सिर्फ़ समंदर की सैर कर पायेंगें बल्कि नीले नीले पानी में समुद्री जीवों को बहुत ही करीब से महसूस भी कर पायेंगें । इसके अलावे ऊँची ऊँची पहाड़ी के साथ साथ घने पेड़, जीव जन्तु तथा समुद्री विविधता को करीब से जानने का भी मौका मिलेगा ।
रामेश्वरम् , तमिलनाडु

रामेश्वरम् तमिलनाडु (One of the Best Places to Visit in March in South India) के रामनाथपुर जिले में स्थित हिन्दूओं का एक पवित्र तीर्थ स्थान है । यह हिन्दूओं के चारों धामों में से एक धाम है तथा यहाँ स्थापित रामेश्वरम् शिवलिंग (Rameshwaram Temple) द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से माना जाता है । यदि आप सोच रहे हो रामेश्वरम् केवल धार्मिक महत्व का ही तीर्थ है तो ये आपकी मात्र कल्पना है । रामेश्वरम् प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टिकोण से भी दर्शनीय है । यह एक ऐसा दर्शनीय स्थल है, जिसकी पूरे विश्व में प्रसिद्धि फैली हुई है।
यहाँ की सबसे खास बात यह है कि रामेश्वरम् की यात्रा करने वालों को रामकहानी की गूँज सुनाई देती है , जिससे आप अपने बच्चों को अपने धर्म संस्कृति के बारे में अवगत भी करा सकेंगें। मार्च के महीने में यहां जाना आपके लिए काफी रोमांचक भी साबित हो सकता है।
वायनाड, केरल

केरल के बारह जिलों में से एक है वायनाड जो कन्नूर और कोझिकोड जिलों के मध्य स्थित है । पश्चिमी घाट के हरे भरे पहाड़ी इलाकों के बीच एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है जिसकी प्राकृतिक सौंदर्य आज भी अपने प्राचीन रूप में अवस्थित है। वास्तव में शान्ति और संतुष्टि की खोज के लिए एक आदर्श स्थान है तो वह सिर्फ़ वायनाड में ही है।
एडक्कल गुफाएं, मीनमुट्ठी जलप्रपात, पुकूट झील आदि हैं जो वायनाड की प्राकृतिक सुन्दरता को चार चाँद लगा देते हैं । हालांकि वायनाड प्राचीनता के साथ साथ आधुनिकता का भी खुली बाहों से स्वागत किया है ।अतः यह कहना अनुचित नहीं होगा की वायनाड की सैर आपको जीवन में न भुलने वाला अनुभव का एहसास जरूर करायेगा।
Also, Check “Wayanad Tourist Places“
कोडगु या कुर्ग , कर्नाटक

भारत के कर्नाटक प्रांत का एक जिला जिसे कोडगु या आंग्ला भाषा में कुर्ग नाम से प्रसिद्ध है । कोडगु दक्षिण भारत का एक प्रमुख पर्यटक स्थल है जो पश्चिमी घाट पर स्थित पहाड़ियों और घाटियों से घिरा हुआ क्षेत्र है । कर्नाटक का यह मनोरम दृश्य वाला पर्वतीय क्षेत्र समुद्र तल से लगभग 1525 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है ।
कोडगु के पहाड़, हरे-भरे जंगल, चाय और कॉफी के बागान और यहां के लोग मन को लुभाते हैं। कावेरी नदी का उदगम स्थान कोडगु अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा हाइकिंग, क्रॉस कंट्री और ट्रेल्स के लिए भी मशहूर है। हम दावे के साथ कह सकते हैं कि यहाँ की यात्रा आपको एक न भुलने वाला अनुभव का एहसास जरूर करायेगी । यहाँ की सबसे खास बात यह है कि कुर्ग को भारत का स्काॅटलैंड भी कहा जाता है ।
Must Read “Places to Visit in Coorg“
गुलमर्ग, जम्मू कश्मीर

जम्मू कश्मीर की खूबसूरती के बारे में तो हर कोई जानता है। यही कारण है कि यहां प्रत्येक साल लोगों की अच्छी खासी भीड़ रहती है और साथ ही यहां का वातावरण भी बेहद शांत एवं मनोरम है। जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले में स्थित एक हिल स्टेशन गुलमर्ग है, जिसका मूल नाम गौरीमर्ग हुआ करता था । यह देश के प्रमुख पर्यटक क्षेत्रों में से एक है तथा इसकी प्राकृतिक सुन्दरता के कारण इसे धरती का स्वर्ग भी कहा जाता है ।
अब बात करें गुलमर्ग की तो जानकारी के लिए बता दें कि यह स्थान फूलों के प्रदेश से भी जाना जाता है। यहाँ के हरे भरे ढलान पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं तथा समुद्र तल से 2730 मीटर ऊँचाई पर बसे गुलमर्ग में इस सर्दी-गर्मी के मौसम में काफ़ी संख्या में पर्यटकों का आना जाना लगा ही रहता है।
उमियम लेक, मेघालय

पूर्वोत्तर भारत में स्थित बादलों का घर कहा जाने वाला क्षेत्र मेघालय, जो बहुत से खुबसुरत, अद्भुत प्राकृतिक स्थलों का भी घर है । इन्हीं खुबसुरत घाटियों ,झीलों के मध्य एक झील है, उमियम झील जो भारत की मंत्रमुग्ध झीलों में से एक है । यही स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के बीच आकर्षक बनता जा रहा है ।
उमियम झील के साथ साथ चारों ओर घिरे घने जंगलों , खुबसुरत वादियों से परिपूर्ण मेघालय पृथ्वी पर किसी जन्नत से कम नहीं है । ये झील उन पर्यटकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय रही है जो नई नई जगहें देखने और घुमने के शौकीन हो । अगर आप भी नई जगहें देखने और घूमने के शौक़ीन है, तो मेघालय के इस छिपी हुई झील को अवश्य घूमे ।
निष्कर्ष
भारत पर्यटकों का देश है और यहां हमने आपको Best places to visit in March in India के बारे में बताया है, जहाँ आप अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों के साथ एक यादगार समय व्यतीत कर सकते हैं । हम यह पूर्ण विश्वास के साथ कह सकते है कि हमारा यह लेख आपके पर्यटक स्थलों के चयन में मददगार साबित होगा । इस आर्टिकल में तो हमने आपको best places to visit in India in March के बारे में ही बताया है । लेकिन आप चाहे तो हमें अपने कमेंट भी भेज सकते हैं जिसके बारे में आपको जानना है। इसी तरह के अन्य आर्टिकल्स के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें, ताकि आपको इसकी अपडेट और नोटिफिकेशन मिलते रहे।