जून के महीने में हर साल लोग नई जगह पर घूमने के लिए उत्सुक रहते हैं, खास करके जो परिवारिक लोग घूमते हैं, वह बच्चों की छुट्टियां को देखते हुए जून में ही घूमने की प्लानिंग करते हैं। स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां मिलती है। इसके अलावा नए नए शादीशुदा जोड़े भी एक दूसरे के साथ समय बिताने के लिए हिल स्टेशन की प्लानिंग जरूर करते हैं। इस महीने में किसी तरह का चिंता नहीं रहती है, न ही बच्चों के स्कूल की टेंशन और न ही कॉलेजों की पढ़ाई। साथ ही साथ गर्मी में छुट्टियां तो मनाई ही जाती हैं। जून के महीनों में जहां लोग घूमने जाते हैं वहां ठंडक तो रहती ही है, साथ ही साथ राहत भी मिलती है। यदि आप best places to visit in June in india की तलाश कर रहे हैं तो यूं समझिए कि इस आर्टिकल में आपको इसकी पूरी जानकारी मिलने वाली है, जिसके जरिए आप आसानी से अपनी ट्रिप प्लान कर सकते हैं।
Also, Check “Places to Visit in July in India“
इस आर्टिकल के माध्यम से हम जून में भारत में सबसे अच्छी घूमने की जगह के बारे में सारी जानकारियां देंगे, जिससे आप जून में घूमने के लिए खूबसूरत क्षेत्रों का आनंद बखूबी ले सकते हैं। आप best places to visit in india in June के बारे में जानकर जून में घूमने का भरपूर मजा उठा सकते हैं। तो आइए जानते हैं जून में घूमने के लिए भारत की सबसे बेस्ट जगहों के बारे में, जिसे निम्नलिखित रूप से देखा जा सकता है।
Must Read “Places to Visit in August in India“
लेह

लेह के इस सुंदर वातावरण को देखकर आपके मन में इसके अन्य दर्शनीय स्थलों को भी देखने की इच्छा जाग जाएगी। लेह में जाने के लिए दिल्ली, जम्मू या श्रीनगर से फ्लाइट पकड़ सकते हैं । बता दें कि लेह best places to visit in india in June की सूची में सबसे ऊपर स्थान रखता है। जब लेह जाने की प्लानिंग करते हैं तो सावधानी बरतनी चाहिए और अपनी सेहत का बहुत ही बेखुदी ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि अगर अपने शरीर पर ध्यान ना रखे तो लेह की जलवायु में ढलने से मुसीबत बढ़ सकती हैं।
लेह एक ऐसी जगह है, जहां पर तारों को देखते हुए एक अलग दुनिया में घूमने की ख्वाइश पूरी होगी। इस जगह को नुब्रा घाटी कहा जाता है। नुब्रा घाटी में कैंप पर लेट कर के आप तारा टिमटिमाते हुए देखेंगे, जिससे आपके मन को बहुत ही अधिक सुकुन मिलेगी।
Also, Check “Kashmir Tourist Places“
रूपकुंड

रूपकुंड में घूमने के लिए कंकाल झील और रूपकुंड झील की ट्रेकिंग बहुत ही अच्छी है। रूपकुंड एक बर्फीला जगह है। जून के महीना में रूपकुंड घूमने के लिए एक बहुत ही सबसे शानदार जगह है। जो लोग नजदीक में रहते हैं जैसे – दिल्ली, एनसीआर या और नजदीकी जगह के इलाकों में रहते हैं तो उनके लिए कम समय पर घूमने के लिए रूपकुंड बहुत अच्छी जगह है। यह best places to visit in india in June के अंतर्गत आता है जो आपके ट्रिप को और भी मनोरम और रोमांचक बना देता है।
हरिद्वार रूपकुंड का सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन है, जो स्टेशन से 170 किलोमीटर की दूरी पर है और देहरादून का जाली ग्रांट एयरपोर्ट रूपकुंड से बहुत ही नजदीक पड़ता है। बता दें कि वहां पर आपको ना ही मोबाइल का नेटवर्क मिलेगा और ना ही कहीं पर कॉल की सुविधा मिलेगी ।इसलिए वहां जाने से पहले आप नेटवर्क मिलने पर अपने-अपने परिवारों को अपना हाल-चाल पहले ही बता दें।
अल्मोड़ा

अल्मोड़ा एक ऐसी जगह है, जो उत्तराखंड में है। अल्मोड़ा में यदि आप घूमने के लिए जाएं तो इसका एक अलग ही प्रकृति का नजारा आपको देखने को मिलेगा। दिल्ली से यह अधिक दूर नहीं है बल्कि यह लगभग 350 किलोमीटर की दूरी पर है।
अल्मोड़ा में घूमने के लिए बहुत अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं। अल्मोड़ा best places to visit in India in June के साथ-साथ कम खर्चीली जगह भी साबित होती है। यहां पर मंदिरों की संख्या भी बहुत अधिक है। अल्मोड़ा में बहुत सारे मंदिर हैं, जिसमें जागेश्वर मंदिर, नंदा मन देवी मंदिर, स्वामी विवेकानंद मंदिर, कसार देवी मंदिर शामिल हैं। ये मंदिर देखने में बहुत ही खूबसूरत लगते हैं, जो अन्य दर्शनीय स्थलों की तुलना में बहुत ही खूबसूरत है।
धर्मशाला

जून के महीने में अगर आप घूमना चाहते हैं, तो आपको धर्मशाला जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह नई जगह घूमने और भारतीय संस्कृति में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के लिए सबसे बेहतरीन है। यह स्थान हिमालय से घिरा हुआ है। धर्मशाला के प्राकृतिक सौंदर्य एवं वातावरण को देखकर इसे best places to visit in June in India की श्रेणी में रखा गया है।
जो लोग पहाड़ों की नोक पर घूमना चाहते हैं, उनके लिए भी यह जगह बेहद प्रसिद्ध है। यहां बौद्ध धर्म के लोग अधिक जाते हैं। यदि आप धर्मशाला गर्मी में जाते हैं, तो आपको दलाई लामा मंदिर, श्री अमृत रैंकिंग, कांगड़ा घाटी आदि घुम कर मज़ा लेना चाहिए।
धर्मशाला अगर जब आप घूमने जाते हैं तो बता दें कि वहां पर ऊंचे ऊंचे रास्ते पाए जाते हैं। इसलिए आपको अपनी सारी व्यवस्थाएं कर के चलनी चाहिए, यहां तक कि आपको दवाई का जरूरत भी पड़ सकती है।
Also, Check “Places to Visit in Dharamshala“
तवांग

तवांग एक ऐसी जगह है, जो बर्फीली घाटियों में स्थित है और अरुणाचल प्रदेश के गोद में जाकर के बसी हुई है। तवांग भले ही बर्फ से ढका हुआ है, मगर आपका दिल तमांग जाते ही पिघल जाएगा। तवांग जाने के लिए आप खाने के लिए अपने भोजन या हल्के नाश्ते जैसे नूडल्स या फिर कुछ खाने वाले पैकेट ले जाना न भूलें, क्योंकि वहां पर आपको बहुत ही दूर तक खाने के लिए कुछ नहीं मिलने वाली है। यदि आप वापस एयरपोर्ट से अपने घर जाना चाहते हैं तो यहां से 317 किलोमीटर की दूरी पर एयरपोर्ट पड़ता है और अगर रेलवे स्टेशन से जाना चाहते हैं तो उससे भी नजदीक आपका गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पड़ेगा, जो 485 किलोमीटर पर है।
लद्दाख

लद्दाख भारत के बहुत ही प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है। इसे मुख्य रूप से best places to visit in india in June के अंतर्गत आने वाले महत्वपूर्ण जगहों की श्रेणी में रखा जाता है। लद्दाख जाने के लिए अप्रैल से अगस्त तक का समय उपर्युक्त है क्योंकि यहां के मौसम का तापमान कम होता है, उसी की वजह से लोग यहां ज्यादा घूमना पसंद करते हैं। लद्दाख में अगर आप ठंड के मौसम में घूमना चाहते हैं तो यहां नादियां चादर ट्रैक में बदल जाती है। लद्दाख के ट्रिप आपके लिए बेहद यादगार और रोमांचक साबित होगी।
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं यह आर्टिकल आपके लिए बेहद फायदेमंद रही होगी। यहां हमने जून महीने में भारत में घूमने की सबसे अच्छी जगहों (best places to visit in india in June) के बारे में बताया है। यदि आप अपने परिवार, दोस्तों या लाइफ पार्टनर के साथ यादगार पल बिताना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपकी तलाश को पूरी करने में काफी मदद की होगी।
यहां हमने इस आर्टिकल में उन विशेष स्थानों का जिक्र किया है, जहां आप जून के महीने में जाकर उसे और भी यादगार बना सकते हैं। इसी तरह के यात्रा से संबंधित अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे ब्लॉग के साथ ताकि आपको नई-नई अपडेट्स मिलती रहे। यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अन्य लोगों तक जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी जून महीने में घूमने के लिए भारत की बेस्ट जगहों के बारे में पता चल सके।