साल के पहले महीने यानी कि जनवरी को लोग बड़े ही उत्साह से सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन नए साल का शुरुआत होता है और इस अवसर पर भारत के साथ-साथ अन्य कई देशों में भी यह बड़े जोरों शोरों से से मनाया जाता है। साल के नए दिन की शुरुआत के उपलक्ष्य में इस दिन सभी लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ बड़ी-बड़ी पार्टियां करते हैं ताकि वे लोग एक साथ नए साल का स्वागत कर सकें। कई लोग नए साल की शुरुआत में लाइफ टाइम की यादें यादगार बनाने के लिए ट्रिप प्लान करते हैं। अगर आप भी ऐसा ही कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो हम आपको बताने वाले हैं Best places to visit in January India के बारे में।
Must Read “Best Places to Visit in February in India“
Best places to visit in January in India की बात करें तो यहां हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार टूरिस्ट प्लेस के बारे में बताने वाले हैं, जिसकी आपको जरूरत होगी और जो आपकी Best places to visit in India in January 2022 की ट्रिप प्लान करने में बेहद मदद भी करेगी।
Also, check “Best Places to Visit in March in India“
Top 5 Places in India to Visit in January 2022
राजस्थान (Rajasthan)

जैसा कि हम सभी जानते हैं नये साल के मौक़े पर सभी लोग बेहद ही उत्सुक होते हैं। यह दिन हम सभी के लिए बेहद खास होता है। ऐसे में राजस्थान में स्थित जैसलमेर Best places in India to visit in January 2022 की सूची में सबसे ऊपर है, जो बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है। राजस्थान के जैसलमेर में बहुत सारे पर्यटन क्षेत्र हैं जो आकर्षण का केंद्र माना जाता है। दूर-दूर से टूरिस्ट जैसलमेर में घूमने के लिए आते हैं। इन दिनों को यादगार बनाने तथा नए साल के जश्न के लिए इसे बड़े अनोखे ढंग से सजाया जाता है। यहां के कई टूरिस्ट प्लेस है जो झीलें, अलंकृत जैन मंदिर, हवेलियों और महल के पत्थरों के साथ सुनहरे पीले रंग के बलुआ पत्थरों से सजे हुए हैं।
सर्दियों के मौसम में जैसलमेर की सैर करने का आनंद ही कुछ और है। इस प्रकार यह Best places to visit in December-January in India में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। Warm places to visit in January in India की बात करें तो यह स्थान उनमें से एक है, जो जनवरी के महीने में परिवार, लाइफ पार्टनर और दोस्तों के साथ प्लान की गई ट्रिप के लिए उपयुक्त माना जाता है।
Must Read “Places to Visit in Rajasthan“
गोवा (Goa)

साल के अंत में तथा नए साल की शुरुआत करने के लिए गोवा सबसे प्रसिद्ध स्थान माना जाता है, जहां पर लोग अपने जीवनसाथी, दोस्तों यह परिवार के साथ जाकर खूबसूरत यादें बनाते हैं। यहां पर बहुत ही खूबसूरत बीच है जिसके लिए गोवा बहुत ही लोकप्रिय टूरिस्ट प्लेस है जिस कारण यहां ज्यादातर भीड़ भाड़ बना रहता है। लेकिन 1 January के मौके पर गोवा को और भी खूबसूरती से सजाया जाता है जो कि टूरिस्टो को बहुत ही आकर्षित करती है। Best cheap places to visit in January in India में गोवा का स्थान सबसे ऊपर है। गोवा की नाइट लाइफ यंगस्टर्स के आकर्षण का बहुत सुंदर केंद्र है।
यहां नए साल के अवसर पर देर रात तक पार्टियों को बड़े ही धूमधाम से सेलिब्रेट किया जाता है। Best places in India to visit in January के लिए इसके विभिन्न क्षेत्र काफी जाने जाते हैं। गोवा का वातावरण भी आपके मन को मोह लेगा, जिससे आप अपने जीवन की एक नई शुरुआत में अपना कदम भी बना सकेंगे। यहां रहने और खाने के लिए आपको किसी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां एक से बढ़कर एक होटल और रेस्टोरेंट मौजूद हैं।
Also, Check “Best Places to Visit in Goa“
मसूरी (Mussoorie)

सर्दियों में घूमने के लिए मसूरी बहुत ही लोकप्रिय स्थान है।दूर-दूर से लोग यहां घूमने के लिए आते हैं क्योंकि यह Best places to visit in January India के लिए बहुत ही प्रसिद्ध माना जाता है। यह उत्तराखंड का हिल स्टेशन है जो कि मुख्य तौर पर Honeymoon couples के घूमने की बेस्ट जगह है। नए साल के मौके पर पर बहुत सारे लोग यहां घूमने के लिए आते हैं और सुनहरी यादें इकट्ठा करते हैं। अगर आप भी इस साल के जनवरी के महीने को यादगार बनाना चाहते हैं और प्रकृति का आनंद उठाना चाहते हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए।
मसूरी को ‘Queen of hills’ कहा जाता है, जो कि गढ़वाल हिमालय पर्वत माला की तलहटी के मध्य स्थित है। नये नवेले जोड़ें जो शादीशुदा जिंदगी में प्रवेश किए हैं, उनके लिए यहां की ट्रिप बेहद रोमांटिक रहेगी। इस जगह की सुंदरता इतनी अधिक है कि आप यहां जाकर जीवन के एक नए रंग को अपना सकते हैं और इस ट्रिप का आनंद उठा सकते हैं।
Also, Read “Places to Visit in Mussoorie“
सिक्किम (Sikkim)

सिक्किम अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए बहुत ही प्रसिद्ध राज्य है जो कि 5,410 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। लोगों का दिल जीतने के लिए काफी मशहूर भी है। Best places to visit in January India के लिए इसका नाम भी ऊपर आता है। यहां का परिवेश बड़ा ही मनमोहक दृश्य सौंदर्य प्रदान करता है, साथ ही सूर्यास्त का नजारा तो बेहद ही खास और मनोरंजक होता है। सिक्किम टूरिस्ट को अपनी ओर लुभाने के लिए सुप्रसिद्ध स्थानों के तौर पर भी जाना जाता है। साल की नई शुरुआत के लिए यहां बड़े जोरों शोरों से साज- सजावट की जाती है।
अगर आप इस मौके पर ढेरों नई-नई यादें बनाना चाहते हैं तो Best places to visit in January India के अंतर्गत यहां की ट्रिप बेस्ट ऑप्शन होगी। Best places to visit in December-January in India की सूची देखी जाए तो यह उनमें से सबसे मशहूर है। सिक्किम की वादियां और यहां का मौसम लोगों के आकर्षण का बेहद सुंदर केंद्र है। यहां से दूर-दूर का नजारा भी बेहद आकर्षक दिखाई देता हैं, जहां आकर लोग अपनी सारी चिंताओं को भूल मस्ती में डूब जाते हैं और प्राकृतिक सौंदर्य का खूब आनंद उठाते हैं।
Also, Check “Sikkim Tourist Places“
कुल्लू- मनाली (Manali)

भारत में बहुत सारे टूरिस्ट प्लेस है, जिसमें से कुल्लू- मनाली सर्दियों में घूमने के लिए बहुत ही शानदार और रोमांचक माना जाता है। दूर-दूर से बहुत सारे टूरिस्ट यहां घूमने के लिए तथा नए साल का उत्सव मनाने के लिए आते हैं। Best places to visit in January India के लिए कुल्लू- मनाली का नाम सर्वप्रथम आता है, जो की भारत का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है। यहां का हरा भरा वातावरण, नदियां, फूलों के साथ बिछी हुई घास के मैदान, कुल्लू की घाटियां, पुरानी मंदिर तथा सूर्योदय इस जगह को बहुत ही मनोरंजक और आकर्षक बनाते हैं।
अगर आप भी साल के नए शुरुआत पर अपने दोस्तों, फैमिली के साथ पिकनिक ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यह Best places to visit in January India के लिए बहुत ही अच्छी जगह है, जहां आप बर्फबारी का आनंद उठा भी सकेंगे। कुल्लू मनाली के सौंदर्य की कोई सीमा ही नहीं है। यहां के प्राकृतिक सौंदर्य देखते हुए आप कब खो जाएंगे आपको पता भी नहीं चलेगा। यह टूरिस्ट प्लेस लोगों को खूब आकर्षित करती है और यही कारण है कि यहां प्रत्येक साल दिसंबर और जनवरी महीने के बीच अच्छी भीड़ रहती है।
तो दोस्तों यदि आप जनवरी के मौके पर पिकनिक ट्रिप की सोच रहे हैं, तो आपको हमारा यह आर्टिकल बहुत ही फायदेमंद लगा होगा क्योंकि हमने इस आर्टिकल में Best places to visit in January India के बारे में बताया है जो कि आपके नए साल की शुरुआत के सेलिब्रेशन के लिए बेहद खूबसूरत साबित होंगी। ये सभी जगहें अपने आप में बहुत ही मशहूर है, जो आपके जनवरी की यादों को यादगार लम्हें बना देगी।
Also, Check “Places to Visit in Manali“