हम भारतीयों का जैसे पूरे वर्ष यानि बारह महीने त्योहारों से भरा होता है ठीक उसी प्रकार साल के अलग अलग महीनों में घुमने का एक अलग ही उत्साह होता है। जैसा कि हम बात कर रहें हैं फ़रवरी यानि प्रेम का महीना, ऐसा महीना जिसमें दिन में हल्की-हल्की गरमी के साथ साथ रात में एक सुकून सा ठंडक का भी एहसास होता है। यही कारण है कि अधिकतर लोग घुमने का लुत्फ इस प्रेम के महीने अर्थात् फ़रवरी में ही उठाते हैं। एक शोध से मुताबिक यह अनुमान लगाया गया है कि फ़रवरी महीने में लगभग भारत के अलग- अलग क्षेत्रों कोई न कोई प्रत्येक दिन घुमने निकलता है। इसी कारण कई लोग फ़रवरी माह में घुमने की अच्छी से अच्छी जगह (Places to Visit in February India) के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं ताकि ये फ़रवरी माह उनके लिए यादगार साबित हो सके ।
Must Read “Best Places to Visit in March in India“
अगर आपको फ़रवरी माह में कहीं दूर अपने पार्टनर, परिवार तथा बच्चों किन्हीं के साथ भी जाने की इच्छा हो रही है तो यूँ समझ लीजिये ये आर्टिकल आपकी इन्हीं इच्छाओं को मद्देनजर रखते हुए बनाया गया है, जिससे Warm places to visit in February in India के बारे में आपको काफ़ी हद तक मदद मिलेगी तथा places to visit in India in February के बारे में अवगत भी कराया जायेगा क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको रुबरु कराने वाले है फ़रवरी माह में भारत में घुमने के लिये सबसे अच्छी पर्यटन क्षेत्र फरवरी में घूमने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें (Best places to visit in February India) के बारे में, जिसे जान कर आपका दिलों दिमाग खुशी से झूम उठेगा।
Read Out “Best Places to Visit in April in India“
फरवरी में घूमने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें (Best places to visit in February India 2022)
इस आर्टिकल में हमने फ़रवरी में इंडिया में घुमने की बेस्ट जगह की सारी जानकारियों अवगत कराया है जिसकी मदद से आप फ़रवरी का लुत्फ उठाने के लिए खुबसुरत क्षेत्रों का निर्णय बखुबी कर सकते हैं तथा उसका मजा भी भरपूर उठा सकते हैं । तो आइये बिना एक पल भी व्यर्थ किए जानते हैं भारत में फ़रवरी माह में घुमने के लिए सबसे अच्छी जगहों फरवरी में घूमने के लिए इंडिया की बेस्ट जगहें (Best places to visit in February India) के बारे में –
आगरा, उत्तर प्रदेश

जैसा कि हम सभी जानते हैं आगरा का ताजमहल प्रेम की निशानी है तो इस प्रेम के माह फ़रवरी में समय निकाल कर आगरा जरूर जायें। यहाँ प्रत्येक वर्ष फ़रवरी महीने में ताज महोत्सव मनाया जाता है जो बेहद ही खुबसुरत प्रतीत होता है । फरवरी के महीने में यहां दूर-दूर से लोग घूमने और लंबी ट्रिप के लिए आते हैं। इसके अलावा यहां आपको रहने के लिए होटल और खाने के लिए रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध है। उत्तर प्रदेश के आगरा में कई ऐसे घूमने की जगह है (Places to visit in Agra) जो आपके मन को मोह लेगी। इसलिए यदि आप कहीं जाने की सोच रहे हैं तो इस साल फरवरी के महीने में आगरा की ट्रिप प्लान जरूर करें।
मुंबई , महाराष्ट्र

मुंबई को सपनों का शहर कहा जाता है जो महाराष्ट्र में है। यह तो हमलोग जानते हैं मुंबई में पूरे वर्ष एक जैसा ही मौसम रहता है फ़िर भी यदि आप फ़रवरी माह में मुंबई भ्रमण करने जायेंगें तो बारिश न होने के कारण शहर की खुबसुरतियों का जायजा बखुबी उठा पायेंगें । यदि आप घूमने के लिए मुंबई की ट्रिप प्लान करते हैं तो यह वाकई आपके लिए बेहद सुंदर मौका हो सकता है अपने पलों को यादगार बनाने का।
भले ही मुंबई में लोग अपने करियर की शुरुआत करने के लिए आते हैं लेकिन आप यदि अपने काम से कुछ दिनों के लिए आराम चाहते हैं तो चाहे तो फरवरी के महीने में आकर आप यहां बहुत आनंद उठा सकते हैं क्योंकि यहां घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं।
मोरनी , हरियाणा

मोरनी , जो हरियाणा में स्थित एक बेहद मनमोहक दृश्य वाला स्थान है । जो लोग यहां पहले भी जा चुके हैं या जाने की सोच रहे हैं, वह हरियाणा के इस जगह का नाम सुनकर खुशी से फूले नहीं समा रहे होंगे क्योंकि यह स्थान वाकई काफी मनोरम एवं मंत्रमुग्ध कर देने वाला है। यह न सिर्फ़ प्रकृति प्रेमियों के लिए बल्कि एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के लिए भी एक पसंदीदा जगहों में से एक है।
यहाँ एडवेंचर थीम पार्क , शिवालिक की पहाड़ियों पर स्थित पुराना ऐतिहासिक किला , सुखना झील इत्यादि का खुशनुमा रूप से आनंद ले सकते हैं । और तो और यह जगह भीड़भाड़ से दूर मानो प्रकृति की एक मनोरम दृश्य का एहसास करायेगा । मोरनी जाने के लिए सबसे निकटतम स्टेशन चंडीगढ़ और कालका स्टेशन है ।
प्रेम मंदिर वृंदावन, उत्तर प्रदेश

आप धार्मिक हो या न हो इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता , बस इतना जान लीजिये प्रेम मंदिर, जो उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के समीप वृंदावन में स्थित है। वहाँ जो सुखद एहसास का अनुभव आपको प्राप्त होगा न वो शायद किसी अन्य जगह में न मिल सके।
इसके अलावा होटल और रेस्टोरेंट्स की यहां कोई कमी नहीं है। आप चाहें तो अपने परिवार या दोस्तों यहां तक कि अपने लाइफ पार्टनर के साथ भी वृंदावन की सैर कर सकते हैं और अपना काफी समय साथ बिता सकते हैं।
तीर्थन वैली, हिमाचल प्रदेश

तीर्थन वैली जो हिमाचल प्रदेश की खुबसुरत वादियों के बीच कुल्लू जिले में स्थित, वह एक मनमोहक स्थान है । इस स्थान की सबसे खास बात यह है कि इस जगह के कुछ क्षेत्र ऐसे है जो अभी भी किसी ने नहीं देखे हैं । इसलिए ये कुछ नया खोज करने वालों के लिये एकदम बेहतरीन जगहों में से एक है ।हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती और इसका प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को आकर्षित करते नहीं थकता। Cheap places to visit in February in India की सूची में इसका महत्वपूर्ण स्थान है।
हिमाचल प्रदेश के इस टूरिस्ट प्लेस में यदि आप आते हैं तो आपके हर चिंताएं यूं गायब हो जाएंगे और आपको इस बात पर यकीन हो जाएगा कि इससे बेहतरीन टूरिस्ट प्लेस कहीं और नहीं हो सकती। यहां के ऊंची वादियां और यहां का वातावरण टूरिस्ट के लिए काफी यादगार साबित होता है।
कोडाईकनाल, तमिलनाडु

हरी भरी पहाड़ीयों के साथ बेहद खुबसुरत झील, वाटरफ़ाल के कारण यह जगह प्रकृति से इतेफ़ाक रखने वालों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है । समुद्र तल से करीबन 2000 मीटर ऊँचाई पर स्थित यह जगह बेहद खुबसुरत है । इस जगह के चारों तरफ़ घने जंगल से घिरे है जो इसकी खुबसुरत को एक अलग ही एहसास प्रदान करते हैं । यह कोडाईकनाल झील का आकार स्टार के आकार का है जहाँ जाने के लिये आप रोविंग नौका का भी सहारा ले सकते हैं ।
तमिलनाडु का यह टूरिस्ट प्लेस लोगों के आकर्षण का बहुत बड़ा केंद्र है जहां लोग सर्दियों में काफी समय बिताते हैं और इसका खूब आनंद लेते हैं। इसके अलावा यहां कई ऐसे मंदिर और बेहद खूबसूरत नजारे हैं जो हमें आकर्षित करने में कोई कमी नहीं छोड़ते।
Also, check “Kodaikanal Tourist Places“
निष्कर्ष (Conclusion)
हम उम्मीद करते हैं आपको यह आर्टिकल बेहद पसंद आई होगी तथा मनोरंजक भी लगी होगी क्योंकि हमने यहाँ फ़रवरी माह में भारत में घुमने की अच्छी से अच्छी जगहों (Best places to visit in February India) का जिक्र किया है और तो और उन जगहों की खास बात की भी जानकारी आप सबों के साथ साझा की है । यदि आप फ़रवरी को यादगार बनाना चाहते हैं तो हम दावे के साथ कह सकते हैं कि इस आर्टिकल के माध्यम से आप फ़रवरी में एक बेहद खुबसुरत एहसास से रुबरु हो सकेंगें ।
इस आर्टिकल में चर्चित जगहों की सबसे खास बात यह है कि इसके दृश्य को आप फोटोस के जरिये जब भी देखेंगें । आपको फ़िर से उसी हसीन वादियों का एक खुबसुरत एहसास प्राप्त होगा तथा यादें तरोताजा हो जायेगी । इसी तरह के अन्य आर्टिकल्स के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें ताकि आपको इसकी अपडेट और नोटिफिकेशन मिलते रहें।