अप्रैल का महीना साल भर का सबसे सुहावना और रोमांटिक महीना होता है। इस महीने में गर्मी की शुरुआत होने लगती है, जिससे लोग कहीं दूर बर्फीली पहाड़ियों के बीच या घाटियों के समीप वाले स्थानों की ट्रिप प्लान करते हैं। यदि आप भी अप्रैल के महीने में अपने परिवार, दोस्तों या लाइफ पार्टनर के साथ कहीं दूर जाना चाहते हैं और उनके साथ समय बिताना चाहते हैं और best places to visit in India in April की तलाश कर रहे हैं, तो यूं समझिए कि आपकी तलाश खत्म हुई। इस आर्टिकल में हम आपके लिए लेकर आए हैं best places to visit in April in India के बारे में पूरी जानकारी, जिसकी मदद से आप अपने ट्रिप को और भी यादगार बना सकते हैं।
Also, Check “Best Places to Visit in May in India“
बता दें कि भारत के कई राज्यों का प्राकृतिक सौंदर्य एवं वातावरण पर्यटकों के लिए बेहद आकर्षक है। यहां के बेहद सुंदर हिल स्टेशन, झील और घाटियों के नजारे आपके जीवन को खुशनुमा बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यदि आप अपने दिन भर के काम से थोड़े ऊब हो चुके हैं और कुछ समय के लिए छुट्टी लेकर कहीं दूर जाना चाहते हैं, तो हम आपको best places to visit in India in April के बारे में बताने वाले हैं, जहां की ट्रिप आपके लिए बेहद रोमांचक साबित होंगी। तो आइए जानते हैं अप्रैल में घूमने के लिए बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।
Also, Read “Best Places to Visit in June in India“
दार्जिलिंग

पश्चिम बंगाल के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में दार्जिलिंग का विशेष स्थान है क्योंकि यह पूर्वी हिमालय की तलहटी में राज्य के उत्तर की तरफ स्थित है। दार्जिलिंग एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है। यह समुद्र तल से 2134 मीटर ऊंचे स्थान पर स्थित है। दार्जिलिंग में विभिन्न बौद्ध मठ मौजूद हैं।
अप्रैल के महीने में घूमने के लिए best places to visit in April in India के रूप में जाना जाने वाला दार्जिलिंग चाय की कृषि के लिए भी काफी प्रसिद्ध है। अप्रैल के महीने में यह परफेक्ट डेस्टिनेशन के रूप में भी जाना जाता है क्योंकि यहां आने वाले लोग इसकी सुंदरता के कायल हो जाते हैं।
यदि आप अप्रैल के महीने में दार्जिलिंग घूमने के लिए जाते हैं तो यहां के कई प्रमुख दर्शनीय स्थल हैं (Places to Visit in Darjeeling), जिसे देखना आपके लिए और भी मनोरम और यादगार साबित हो सकता है। इसके अंतर्गत मुख्य रूप से सिंगलिला राष्ट्रीय उद्यान, नाइटेंगल पार्क, बतासिया लूप, टाइगर हिल और रॉक गार्डन भी शामिल हैं।
माथेरान, महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के बेहद आकर्षक और मनोरम दर्शनीय स्थलों में माथेरान हिल स्टेशन भी शामिल है। मुंबई जैसे भीड़भाड़ वाले शहर से 108 किलोमीटर की दूरी पर स्थित माथेरान एक बेहद सुंदर हिल स्टेशन है। माथेरान के आसपास की हरियाली इसे एक सुंदर और आकर्षक वातावरण प्रदान करता है। महाराष्ट्र के माथेरान हिल स्टेशन का वातावरण प्रदूषण से बिल्कुल दूर एवं घाटियों के समीप है। दूर-दूर तक फैली हुई हरी-भरी घाटियां, पर्वतों से घिरे खूबसूरत नजारे और झिल प्रदेश यहां लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है।
महाराष्ट्र के माथेरान में चारलोटी झील, मंकी प्वाइंट, पैनोरमा पॉइंट, रामबाग और मास्टर पार्क के साथ कैथेड्रल पार्क भी शामिल हैं, जहां दूर-दूर से लोग घूमने के उद्देश्य से आते हैं। यह क्षेत्र पिकनिक मनाने के लिए भी काफी मजेदार है। आप अपने परिवार, दोस्तों आदि के साथ भी अप्रैल के महीने में यहां की ट्रिप प्लान कर सकते हैं। यदि आप best places to visit in April in India की तलाश कर रहे हैं, तो यूं समझिए कि महाराष्ट्र का यह हिल स्टेशन आपके लिए सबसे बेस्ट होगा।
डलहौजी, हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में स्थित डलहौजी एक शानदार एवं बेहद आकर्षक स्थान है। डलहौजी किसी भी तरह से स्वर्ग से कम नहीं है क्योंकि यहां का वातावरण और जलवायु बेहद आकर्षक और मनोरंजक है। डलहौजी में स्थित घाटियां, फूल के बागान, घास के मैदान, नदियां आदि की मौजूदगी इस क्षेत्र को सजीव बना देती है। हिमाचल प्रदेश का प्राकृतिक सौंदर्य पर्यटकों को अपनी ओर खींचता है। यही कारण है कि प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। डलहौजी best places to visit in April in India में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता दिखाई देता है।
यदि आप अप्रैल के महीने में अपने परिवार या लाइफ पार्टनर के साथ कहीं समय बिताना चाहते हैं तो डलहौजी काफी महत्वपूर्ण और बेस्ट साबित होगा यहां आपको रहने और खाने की भी कोई समस्या नहीं होगी क्योंकि यहां होटल, रेस्टोरेंट आदि की कोई कमी नहीं है। इसके अलावा यहां के खाने में भी एक अलग ही स्वाद है जो आपके पलों को और भी यादगार बनाने में बेहद सहायक होता है।
Also, Read “Best Places to Visit in February in India“
नैनीताल, उत्तराखंड

कहीं दूर की ट्रिप प्लान करने की बारी हो तो नैनीताल सबसे आगे और बेहद आकर्षक स्थानों में आता है और best places to visit in April in India की सूची में भी शामिल है। उत्तराखंड के कुमाऊ पहाड़ियों के बीच स्थित नैनीताल पर्यटकों के आकर्षण का बहुत अच्छा केंद्र रहा है। नैनीताल को झीलों का शहर भी कहा जाता है क्योंकि यहां बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां और बेहद सुंदर और आकर्षक जीन मौजूद हैं।
यहां का मौसम बेहद ही खुशनुमा और रोमांचक होता है जिससे आप अपने दोस्तों के अलावा अपने परिवार और जीवन साथी के साथ भी यहां का ट्रिप प्लान कर सकते हैं। नैनीताल की खूबसूरती और शांत जलवायु के कारण यह best places to visit in April in India में से एक है।
Must Check “Places to Visit in Nainital“
माउंट आबू, राजस्थान

राजस्थान में सबसे महत्वपूर्ण एवं आकर्षक स्थानों में माउंट आबू का विशेष स्थान है। माउंट आबू राजस्थान के एक हिल स्टेशन के रूप में जाना जाता है, जहां प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में लोग इस दर्शनीय स्थल को देखने और यहां घूमने के उद्देश्य से आते हैं। साल भर के अन्य महीनों की तुलना की जाए तो अप्रैल का महीना यहां घूमने के लिए सबसे बेस्ट माना जाता है।
बता दें कि माउंट आबू उच्च पथरीले पठार पर अवस्थित है। यहां से नीचे के नजारे काफी आकर्षक और मनमोहक लगते हैं, जहां से हरे-भरे मैदान और बेहद सुंदर नजारे दिखाई देते हैं। यदि आप अप्रैल के महीने में कहीं दूर जाने की सोच रहे हैं तो आप माउंट आबू की ट्रिप प्लान जरूर करें क्योंकि अप्रैल के महीने के लिए यह best places to visit in April in India की सूची में आता है। यह शहर अथवा बाजार से दूर बिल्कुल शांत स्थान पर है, जहां भारत के विभिन्न राज्यों से लोग घूमने के लिए आते हैं।
Also, Check “Places to Visit in Mount Abu“
निष्कर्ष
हम आशा करते हैं आपको best places to visit in April in India की यह आर्टिकल बेहद पसंद आई होगी। हमने यहां अप्रैल के महीने में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह के बारे में बताया है और इससे जुड़ी जानकारी को आपके साथ साझा किया है, जिससे आप इन जगहों में जाकर अपनी ट्रिप प्लान कर उसे इंजॉय कर सकें। अप्रैल के महीने को बेहद रोमांचक बनाने के लिए इन जगहों के बारे में सोच कर यहां की ट्रिप प्लान करना आपके लिए बेहद यादगार साबित होगा।
यहां हमने जिन टूरिस्ट प्लेस के बारे में जिक्र किया है, वहां की ट्रिप आपको एक अलग एहसास दिलाएगी | जिसके जरिए आप अपने काम और दिनभर की भागदौड़ से छोटे से ब्रेक लेकर बेहद सुंदर नजारे का लुत्फ उठा सकेंगे। इसी तरह के टूरिस्ट प्लेसेस से जुड़े अन्य आर्टिकल्स के लिए हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें ताकि इस ब्लॉक से संबंधित सभी अपडेट्स आपको समय पर मिलते रहें।
Must Check “Best Places to Visit in January in India“